कोलकाता : राज्य के चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र से पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने लगे हैं। पता चला है कि उसने न केवल शांतनु बनर्जी बल्कि नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष से भी करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है। वित्त वर्ष 2019 के दौरान कुंतल घोष ने करोड़ों रुपये की राशि कालीघाट वाले काकू तक पहुंचाए थे। यह दावा खुद कुंतल ने किया है। शांतनु बनर्जी और उनकी पत्नी से भी जमीन की खरीद बिक्री कालीघाट वाले काकू ने की थी। ईडी ने अपनी चार्जशीट में भी इस बात का जिक्र किया था। इसके लिए 40 लाख रुपये काकू ने दिए थे।
सुजय कृष्ण भद्र ने पूछताछ में ईडी को बताया था कि पारिवारिक व्यवसाय करने के लिए उसने शांतनु को 40 लाख रुपये का चेक दिया था। खुद शांतनु ने इसके लिए उनसे संपर्क साधा था लेकिन बाद में ना तो जमीन मिली है और ना ही रुपये वापस मिले। कुंतल से भी करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। यह बात खुद कुंतल ने बताई थी लेकिन काकू छुपा रहे थे। उसके बाद दस्तावेजों के आधार पर उनसे पूछताछ हुई और पकड़े गए।