कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव और उससे बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कम से कम एक हजार जनसभा करने जा रही है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।
प्रदेश भाजपा का ”महा जनसंपर्क अभियान” शुरू हो रहा है। पार्टी उत्तर बंगाल, मध्य बंगाल, दक्षिण बंगाल में तीन जनसभा करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। अगले तीन माह तक मंडल स्तर पर एक हजार सभाएं की जाएंगी।
हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि फिलहाल जनसभा की तारीख तय नहीं है। बड़ी जनसभा के साथ पार्टी के कुछ अन्य कार्यक्रम भी होंगे। सुकांत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश का पालन करते हुए एक से 30 जून तक ‘महा जनसंपर्क अभियान’ चलेगा। इसके समानांतर 20-30 जून को पार्टी की आंतरिक बैठकें होंगी। इसके अलावा भाजपा जून, जुलाई और अगस्त में राज्य के हजार मंडलों में सभाएं करेगी। सुकांत मजुमदार ने कहा कि जून में राज्य की 294 विधानसभाओं के 294 मंडलों में बैठकें होंगी।हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/संजीव