खड़गपुर : आईआईटी छात्र की हुई थी निर्मम हत्या, बंगाल सरकार ने कोर्ट में दी रिपोर्ट

Calcutta High Court

कोलकाता : आईआईटी, खड़गपुर में फैजान अहमद नाम के छात्र की मौत से संबंधित फॉरेंसिक रिपोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में सौंपी है। इसमें फॉरेंसिक विशेषज्ञ अजय गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया है कि मृतक छात्र की हत्या हुई है। कोर्ट के आदेश पर हुई दूसरी पोस्टमार्टम में थायराइड की हड्डी टूटने के निशान मिले हैं और भारी रक्तस्राव की वजह से फैजान की जान गई है। न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा के एकल पीठ में रिपोर्ट सौंपी गई है। फैजान के परिजनों ने पहले से ही हत्या की आशंका जाहिर की थी लेकिन पुलिस ने आत्महत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। परिजनों की ओर से कई बार आपत्ति के बावजूद प्रशासन ने इस संबंध में कदम नहीं उठाया था जिसके बाद अब फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 जोड़ने की तैयारी की जा रही है। अगली सुनवाई में केस डायरी भी पेश करने को कहा गया है। घरवालों ने घटना की जांच सीबीआई अथवा किसी अन्य एजेंसी से कराने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर, 2022 को फैजान का शव उसके हॉस्टल से बरामद हुआ था। घर वालों ने दावा किया था कि रैगिंग कर उसकी हत्या की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *