देश-दुनिया के इतिहास में 08 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का आकाशवाणी के लिए खास महत्व है। दरअसल इसी तारीख को 1936 में इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस को ऑल इंडिया रेडियो नाम मिला था। देश में रेडियो की शुरुआत 23 जुलाई 1927 को हुई थी। अक्टूबर 1939 में ऑल इंडिया रेडियो की विदेश सेवा शुरू की गई। इसी साल पहली बार पश्तो भाषा में भी प्रसारण शुरू हुआ। इसका विविध भारती कार्यक्रम हर दिल अजीज रहा है। कहते हैं वर्ष 1939 में कलकत्ता शॉर्टवेव सेवा के उद्घाटन के लिए लिखी गई कविता में प्रसिद्ध कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने ‘ऑल इंडिया रेडियो’ को ‘आकाशवाणी’ के रूप में संदर्भित किया था। प्रसार भारती की वेबसाइट के अनुसार ‘आकाशवाणी मैसूर’ नाम का एक निजी रेडियो स्टेशन 10 सितंबर, 1935 को स्थापित किया गया था। अब इसे आकाशवाणी के नाम से जाना जाता है।