कोलकाता : प. बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालते ही पूर्व मुख्य सचिव रहे राजीव सिन्हा ने बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि आगामी आठ जुलाई को राज्य में पंचायत चुनाव होंगे। एक चरण में ही पूरे राज्य में चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए शुक्रवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसलिए रात 10:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक राजनीतिक जनसभाओं पर रोक लगा दी गई है।
मतदान से ठीक एक महीना पहले चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में दो स्तरीय पंचायत चुनाव और शेष राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शनिवार आठ जुलाई को होगा। नौ जून से नामांकन का काम शुरू होगा।”
उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही गुरुवार से राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य में पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। नवनियुक्त राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 15 जून तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। 17 जून को स्क्रूटनी का आखिरी दिन है। पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लेने के लिए 20 जून तक का समय होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। आमतौर पर मतदान के एक या दो दिन बाद नियमानुसार मतगणना कराई जाती है। राज्य के 22 जिलों में एक साथ मतदान होंगे।
उल्लेखनीय है कि राजीव ने बुधवार को राज्य के नए चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था।
पश्चिम बंगाल में कुल 22 जिलों में 3317 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायत निर्वाचन केन्द्रों की संख्या 58 हजार 594 है। कुल पंचायत सीटें 63 हजार 283 हैं।