यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

रानीगंज : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रानीगंज चंबर ऑफ कॉमर्स में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक हारा मोहन साहू, दुर्गापुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख भवेश प्रकाश, उप क्षेत्र प्रमुख अविनाश अग्रवाल, उप क्षेत्र प्रमुख शैलेंद्र सिंह, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पश्चिम बर्द्धमान जिले के समस्त शाखा प्रबन्धक, प्रदीप बाजोरिया (अध्यक्ष रानीगंज चंबर ऑफ कॉमर्स), अनिल लुहरुवाला (अध्यक्ष, बैंकिंग कोममिती), आर. पी. खेतान (प्रेसिडेंट FOSBECCI & Advisor), कवि दत्ता (उपाध्यक्ष, ADDA), रोहित खेतान (अध्यक्ष औद्योगिक उन्नयन समिति) एवं अन्य गण्यमान्य अतिथि मौजूद रहे।

उप महाप्रबंधक हारा मोहन साहू ने सभा को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि पश्चिम बर्द्धमान को बैंक ने ASPIRATIONAL DISTRICT के तौर पे चयन किया है। बैंक अपने सभी ग्राहकों को हर तरह की बैंकिंग सुविधा देने के लिए तत्पर है।

दुर्गापुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख भवेश प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया त्वरित गति से MSME एवं Retail ग्राहको को ऋण देने मे तत्पर है। उन्होंने समाज में नारियों के उत्थान हेतु बैंक की नारी शक्ति योजना जैसे “Ab Nari Ki Bari”, “Krishi Ke Saath Mahila Vikas” एवं अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

प्रदीप बाजोरिया (अध्यक्ष, रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स) ने भी सभी सदस्य की ओर से आश्वासन दिया कि वह बैंक को ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय दिलाने में सहयोग करेंगे।

धन्यवाद ज्ञापन अविनाश अग्रवाल (उप क्षेत्र प्रमुख) द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने धन्यवाद ज्ञापन में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के विभिन प्रोडक्टस के बारे में बताया जिनमें प्रमुख था यूनियन सुपर सैलरी अकाउंट। उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘व्योम’ के बारे में भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। व्योम ऐप की 350+ बैंकिंग सुविधाओं द्वारा ग्राहक न केवल अपने दैनिक बैंकिंग कार्य कर सकते हैं बल्कि सावधि जमा, उस पर लोन, PAPL लोन भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *