कुंतल की चिट्ठी मामले में प्रेसिडेंसी जेल सुपर से सीबीआई ने की पूछताछ

CBI

कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष की चिट्ठी से जुड़े मामले में सीबीआई ने प्रेसीडेंसी जेल अधीक्षक से पूछताछ की है। उन्हें शुक्रवार पूछताछ के लिए निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय बुलाया गया था। वह समय से पहुंच गए थे जिसके बाद पूछताछ की गई है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि कुंतल घोष ने केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ जो पत्र लिखा था उसे सार्वजनिक करने में जेल अधीक्षक की भूमिका की जांच की जा रही है। कुंतल ने कलकत्ता पुलिस और अलीपुर कोर्ट के जज को लिखे अपने पत्र में दावा किया कि केंद्रीय एजेंसी नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने भी उन्हें प्रताड़ित किया है। कुंतल ने प्रेसीडेंसी जेल के अधीक्षक के माध्यम से हेस्टिंग्स थाने में पत्र भेजा था। नियमों के मुताबिक, जेल में बंद व्यक्ति लिखित पत्र को जेल अधिकारियों के माध्यम से ही जनता के सामने ला सकता है। जब कलकत्ता उच्च न्यायालय में कुंतल के पत्र का मामला आया तो न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने अपनी टिप्पणी में कहा कि सीबीआई या ईडी अभिषेक से पूछताछ कर सकती है। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा भी उस अवलोकन से सहमत थीं। इस पत्र से जुड़े मामले में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने इस मामले में दखल नहीं दी। उसके बाद सीबीआई ने 20 मई को अभिषेक से कुंतल के पत्र के बारे में पूछताछ की। उसके बाद कुंतल से भी पूछताछ हुई थी। अब जेल अधीक्षक से पूछताछ हुई है। खबर है कि कुंतल से पत्र लिखवाने और उसे कहां-कहां भेजना हैं। इस बारे में रणनीति बनाने में भी अधीक्षक की भूमिका के बारे में सवाल जवाब किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *