कोलकाता : पंचायत चुनाव के नामांकन को केंद्र करते हुए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक घटनाएं शुरू हो गई हैं। एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं पर जगह-जगह हमले हो रहे हैं।
शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इन मुद्दों की शिकायत करने के राजभवन गया। जिसके बाद राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को राजभवन तलब किया गया। बताया जा रहा है कि समन मिलने के बाद वह फौरन राजभवन पहुंचे। कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई।
राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने सिन्हा को शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सिन्हा ने आश्वस्त किया है कि राज्य प्रशासन बेहतर तालमेल के साथ शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष राज्य में पंचायत चुनाव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहा है। भाजपा और कांग्रेस ने एकजुट होकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है और चुनाव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।