कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में हुई हालिया बैठक के दौरान बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा की साजिश रचे जाने की आशंका जताई है।
हाल ही में, बंगाल में रामनवमी के दौरान विभिन्न जिलों में हिंसा हुई थी। तब भी तृणमूल ने आरोप लगाया कि हिंसा के पीछे शुभेंदु और शाह की गुप्त साजिश है।
कुणाल ने दावा किया है कि शुभेंदु की रामनवमी से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री से गुप्त मुलाकात हुई थी। इसी तरह पिछले हफ्ते भी दोनों की बैठक हुई है।
कुणाल ने शनिवार रात एक ट्वीट में लिखा कि कालक्रम को समझिए। 27 मार्च को संसद में शाह-शुभेंदु की मुलाकात। 29 मार्च को शुभेंदु ने श्यामबाजार के धरना मंच से धमकी दी थी, ”देखते हैं कल क्या होता है।” 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क गई। चार अप्रैल को रामनवमी के जुलूस में बंदूक लहराने वाले 19 वर्षीय युवक सुमित साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसने स्वीकार किया कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है।
कुणाल घोष ने लिखा कि शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री की शुभेंदु अधिकारी के साथ गुप्त मुलाकात राज्य के पंचायत चुनाव में अशांति का संकेत है। क्या हमलोग राजनीति के खेल में हिंसा और अशांति फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं? उसके बाद कुणाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम भाजपा को सत्ता के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था की अवहेलना नहीं करने देंगे।