देश-दुनिया के इतिहास में 17 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व अमेरिका की स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के इतिहास से भी है। वैसे भी हर देश में कोई न कोई ऐसा स्थान, स्मारक, पर्यटन स्थल या भवन होता है, जो उसकी पहचान होता है। स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी अमेरिका को फ्रांस से तोहफे में मिला था। इसे 17 जून, 1776 को अमेरिका को सौंपा गया था। दोनों देशों की सरकारों के समझौते के तहत अमेरिकी लोगों ने इस मूर्ति का आधार बनाया, जबकि फ्रांसीसी लोगों ने मूर्ति को आकार और स्वरूप दिया। तांबे की यह शानदार प्रतिमा अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मैनहट्टन में लिबर्टी द्वीप पर स्थित है।