बरूईपुर : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर दक्षिण 24 परगना में सियासी घमासान शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जिले भांगड़ में जारी अशांति के चलते कैनिंग पूर्व तृणमूल विधायक और भांगड़ के पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके खिलाफ इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेता और भांगड़ से विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की पीठ में याचिका लगाई गई है जिस पर मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होगी।
भांगड़ से विधायक नौशाद सिद्दीकी के वकील फिरदौस शमीम ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले नामांकन दाखिल करने से पहले भांगड़ में विवाद गहरा गया है। हमले की आशंका है। यहां के विधायक की कोई सुरक्षा नहीं है। उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाने चाहिए। इस मामले में राज्य एवं केंद्र सरकार को भी जोड़ा गया। इस हालत को देखते हुए राज्य सचिवालय नवान्न की तरफ से कैनिंग पूर्व तृणमूल विधायक और भांगड़ के पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस बारे में शौकत मोल्ला ने कहा कि भांगड़ में हिंसा फैलाई जा रही है। कुछ राजनीतिक लोग ऐसे काम को अंजाम दे रहे हैं। खतरे की आशंका को देखते हुए हमें जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद। शौकत मोल्ला ने कहा कि रात के अंधेरे में बदमाशो को भांगड़ में प्रवेश कराया जा रहा है।