कोलकाता : महानगर कोलकाता के दक्षिणी इलाके के एक नामी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रार्थना के दौरान 14 साल की एक छात्रा अचानक गिरी और उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब स्कूल की प्रार्थना चल रही थी तभी छात्रा अचानक गिर पड़ी। स्कूल प्रबंधन ने उसे उठाकर बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। तुरंत पुलिस और छात्रा के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई है। मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। चिकित्सकों का प्रारंभिक अनुमान है कि हृदयाघात के वजह से बच्चे की मौत हुई है। मृतका की आयु 14 साल है। फिलहाल उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।