बीएसएफ और मवेशी तस्करों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के धानतला थाना अंतर्गत इच्छामति बॉर्डर आउटपोस्ट के पास बुधवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ और मवेशी तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को दबोच लिया गया। यह जानकारी केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने गुरुवार सुबह जारी बयान में दी।

बताया गया है कि तस्कर सीमा पार मवेशी तस्करी की कोशिश कर रहे थे। घेराबंदी करने पर उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर देशी बमों और पत्थरों से हमला किया। इसके बाद जवानों को गोली चलानी पड़ी। गोलीबारी में पांच -छह तस्कर घायल हो गए। मगर अंधेरे का फायदा उठाकर अधिकतर भागने में सफल रहे लेकिन एक को दबोच लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के डीआईजी के तौर पर 2021 तक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएस गुलेरिया की पोस्टिंग थी। उन्होंने इतनी सख्ती बरती थी कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी बंद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *