नयी दिल्ली : बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने शुक्रवार को मुकेश कुमार को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी है। 29 वर्षीय प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है। मुकेश का चयन घरेलू सर्किट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद हुआ है।
सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “सीएबी की ओर से मैं मुकेश को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह पिछले दो सत्रों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि अगर उन्हें अंतिम एकादश में मौका दिया गया तो वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
बंगाल के तेज गेंदबाज ने 2022-2023 रणजी सीज़न में 22 विकेट हासिल किए और रणजी फाइनल तक के उनके सफर में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट लिए हैं।
दो बार फाइनलिस्ट भारत अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज में दो टेस्ट – 12-16 जुलाई (डोमिनिका) और 20-24 जुलाई (त्रिनिदाद) के साथ करेगा।
श्रृंखला के बाद केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस (27 और 29 जुलाई) और ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद (1 अगस्त) में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।