सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष पर चाकू से हमला किया गया है। घायल युवा अध्यक्ष का नाम जयब्रत मुखुटी है। फ़िलहाल वे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चिकित्साधीन है। वहीं, सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने युवा नेता पर चाक़ू से हमला करने के आरोप में झंटू साह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष जयब्रत मुखुटी का शनिवार रात सेवक रोड पर एक युवक से किसी बात को लेकर बहस हो गई।
आरोप है कि उसी समय कुछ लोगों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। जिसे वे बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, घटना की खबर मिलते ही तृणमूल छात्र परिषद और अन्य तृणमूल नेता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल तृणमूल नेता को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद घायल तृणमूल नेता के बयान पर झंटू साह नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी तरफ, रविवार सुबह मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार और दार्जिलिंग तृणमूल जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने घायल नेता जयब्रत मुखुटी से अस्पताल में जाकर मुलाकात किया। मेयर गौतम देव ने कहा कि मामूली बातों को लेकर चाकू से हमला करना सही नहीं है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।