कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल सफर पर हैं। कूचबिहार में जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटते समय उन्होंने एक बार फिर सामान्य महिला की तरह सड़क किनारे एक चाय की दुकान में खड़े होकर चाय और मोमो बनाई है। डुअर्स के रास्ते से जब उनका काफिला गुजर रहा था तब अचानक एक चाय दुकान को सामने देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और उतरकर वहां बैठे आम लोगों के बीच जा पहुंचीं। उसके बाद चाय बनाई मोमो बनाया और वहां मौजूद सभी लोगों को परोसा भी।
अधिकारियों के संग की बैठक
इसके अलावा डुअर्स में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां लगातार हो रही बारिश के बाद बढ़ रहे जलस्तर को लेकर चिंता जाहिर की। ममता ने कहा कि भूटान के पहाड़ों पर बारिश की वजह से उत्तर बंगाल की आत्रेयी नदी में बाढ़ आने की संभावना है। हर साल ऐसा होता है जिसकी वजह से लोग परेशानी में पड़ते हैं। इसे लेकर राज्य रिवर कमीशन के अधिकारी भूटान और बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ बात करेंगे। उन्होंने कहा कि केवल उत्तर बंगाल ही नहीं बल्कि मालदा एवं मुर्शिदाबाद जिला भी भारी बारिश के बाद नदियों के जलस्तर बढ़ने से समस्या में पड़ता रहा है।