कोलकाता : राज्य में शिक्षक नियुक्ति भर्ती भ्रष्टाचार मामले के आरोपित ”कालीघाट वाले काकू” उर्फ सुजयकृष्ण भद्र की पत्नी बानी भद्र का निधन हो गया है। सोमवार रात एक बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थीं। 30 मई को ईडी ने शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद ”काकू” को कालीघाट से गिरफ्तार किया था। वह इस समय प्रेसीडेंसी जेल में हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक सुजॉय ने भर्ती भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कुंतल घोष के बीच सेतु का काम किया था। वह माणिक भट्टाचार्य के भी संपर्क में थे। ईडी ने दावा किया है कि ”काकू” 2018 से इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
जांचकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि पूछताछ के दौरान कुंतल ने कहा कि पार्थ से संपर्क करने के लिए सुजॉय ने पहले उससे 70 लाख रुपये लिए। सुजॉय की बात पर उन्होंने पार्थ को 10 लाख रुपये और दे दिए। भर्ती भ्रष्टाचार जांच के दौरान सुजॉय के वकील ने कोर्ट को बताया कि “काकू” की पत्नी बीमार हैं। लेकिन जमानत नहीं मिली।