बंद कमरे में चूल्हा जलता छोड़ सोया परिवार, दम घुटने से एक की मौत

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के आसनसोल नगरनिगम के वार्ड नंबर 85 के अंतर्गत महिशिला कॉलोनी के अरविंद पल्ली में एक परिवार के लोग कमरे में चूल्हा जलता हुआ छोड़कर सो गए। चूल्हे के धुंए के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के पांच और लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इनमें में एक बच्चा भी शामिल है। पांचों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत महिला का नाम पन्ना उर्फ हसी नाथ (47) था। बीमारों के नाम त्रिलोचन नाथ (50), राहुल नाथ (20), ज्योत्सना पाल (60), रिंकू पाल (27) और बुबाई पाल (10) हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योत्सना पाल और उनका परिवार महिशिला कॉलोनी के अरविंद पल्ली इलाके में एक मकान में किराए पर रहता है। उनकी बेटी पन्ना उर्फ हसी नाथ और पोती रिंकू पाल महिशिला कॉलोनी के शिमुलतला इलाके में ठेला लगाकर ब्रेड और करी बेचने का कारोबार करती हैं। प्रारंभिक अनुमान यह है कि शुक्रवार की रात पाल परिवार के सभी सदस्य रोटी बनाने के बाज चुल्हा जलता छोड़ घर के अंदर सोये थे। आमतौर पर पाल परिवार का हर सदस्य सुबह सात बजे उठ जाता है। लेकिन शनिवार सुबह पाल परिवार के सदस्यों के देर हो जाने के बावजूद ना उठने पर इलाके के लोग सशंकित हो उठे। उन्होंने आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने देखा कि परिवार का एक बच्चा बंद कमरे की शीशे वाली खिड़की पर खड़ा है। पड़ोसियों ने स्थानीय पार्षद कल्याणी रॉय को सूचित किया। उन्होंने आसनसोल साउथ थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर घर का दरवाजा तोड़ा तो पूरा परिवार बेहोश मिला। घर के अंदर चूल्हा था जिसमे आग बहुत कम हो चुकी थी। पुलिस तुरंत सभी छह लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के आपातकालीन विभाग के डॉक्टरों ने हसी उर्फ पन्ना नाथ को मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच को भर्ती किया गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि परिवार के लगभग सभी सदस्य बेहोश थे। पार्षद कल्याणी रॉय ने कहा ये कि बेहद चौंकाने वाली घटना है। आज सुबह उस क्षेत्र से किसी ने मुझे फ़ोन पर सब कुछ बताया। फिर मैंने पुलिस को फोन किया और इलाके में पहुंच गई। उस परिवार की दो बेटियां बाहर रहती हैं। उन्हें सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *