मेदिनीपुर : पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना इलाके में रविवार को आईएसएफ और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का झंडा लगाने को लेकर आईएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला और गरमाने पर लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थोड़ी देर बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई। इस झड़प में शेख अब्दुल और नजीबुल मंडल सहित दो आईएसएफ उम्मीदवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में शेख अब्दुल का हाथ जबकि नजीबुल मंडल का हाथ और पैर टूट गया है। इसके अलावा 15 लोगों को मामूली चोटें आईं है। आईएसएफ के संयोजक रजीबुल रहमान मंडल ने कहा कि पुलिस की अनुमति से अभियान चल रहा था। गडबेता के तृणमूल लोगों ने हम पर हमला किया। तभी संघर्ष शुरू हुआ।
घायल 15 लोगों को चंद्रकोना ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। शेख अब्दुल, नजीबुल समेत पांच लोगों की हालत गंभीर है। नजीबुल मंडल को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। विपक्ष का दावा है कि उस गांव के माकपा और आईएसएफ के नौ उम्मीदवारों के घरों में भी तोड़ फोड की गईं। हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेता राकेश सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हम प्रचार करने निकले थे आईएसएफ और माकपा ने समर्थकों ने हमला किया। हमारे लोगों ने विरोध किया। इस घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।