कूचबिहार : कूचबिहार जिले के तुफानगंज दो नंबर ब्लॉक के भानुकुमारी दो नंबर ग्राम पंचायत के बालाकुठी जोराईमोड़ इलाके में मंगलवार सुबह भाजपा उम्मीदवार सुमित दास के घर के बाहर बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई। भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना बक्सिरहाट थाने को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सुमित दास ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के लोग डर के कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुमित ने आरोप लगाया कि इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है। इसलिए वे चुनाव में अशांति फैलाने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस नेता सुजीत घोष ने आरोप लगाया चुनाव में लोगों की सहानुभूति पाने के लिए भाजपा के लोगों ने ही उम्मीदवार के घर के सामने बम रखा है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि मतदान से पहले कूचबिहार में कई जगहों पर गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। राज्य चुनाव आयोग की संवेदनशील बूथों की सूची में कूचबिहार का नाम सबसे ऊपर है। इस जिले के दो हजार 385 बूथों में से संवेदनशील बूथों की संख्या 317 है। प्रतिशत की दृष्टि से यह 13.29 प्रतिशत है।