कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है। उसके पहले जलपाईगुड़ी में जिला भाजपा अध्यक्ष को लक्ष्य कर फायरिंग हुई है। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि बुधवार आधी रात के करीब चार चक्का में सवार होकर मंडल अध्यक्ष स्वप्न दत्त और जिला भाजपा अध्यक्ष बापी गोस्वामी प्रचार खत्म करने के बाद लौट रहे थे।
जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बहादुर ग्राम पंचायत इलाके में उनकी गाड़ी को घेरकर हेलमेट पहने हुए दो बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें दोनों की जान बाल-बाल बची है। गाड़ी के सामने का शीशा गोली लगने की वजह से टूट गया है जबकि बायीं ओर का शीशा भी टूटा है। यह भी आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उसी समय पत्थरबाजी भी की। दावा है कि हमले की योजना बनाकर यह सब कुछ किया गया है। इस मामले में उसी समय बापी गोस्वामी ने स्थानीय थाने और जिला पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तुरंत मदद नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अब तक 16 लोग चुनावी हिंसा की बलि चढ़ चुके हैं।