देश-दुनिया के इतिहास में 09 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तिथि भारतीय सिनेमा के लिए भी यादगार है।
दरअसल 1925 में इसी तारीख को वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण उर्फ गुरुदत्त का जन्म हुआ था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अभिनय और निर्देशन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टाइम पत्रिका ने गुरुदत्त की फिल्मों ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ को दुनिया की 100 बेहतरीन फिल्मों में जगह दी थी।
उनकी शानदार फिल्मों में ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’ के अलावा ‘चौदहवीं का चांद’ और ‘साहब बीबी और गुलाम’ को भी रखा जाता है। हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले एक और समर्थ अभिनेता संजीव कुमार का जन्म भी 09 जुलाई को ही हुआ था।
इसके साथ ही 09 जुलाई 1875 को बंबई में स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई और वर्ष 1816 में 09 जुलाई को अर्जेंटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की।