कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनाव मतदान के दौरान राज्य भर में कम से कम 15 लोगों की हत्या के बाद राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने एक छोटा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि चुनाव शांतिपूर्वक हो रहे हैं या हिंसक हैं, इस बारे में तो बात नहीं की जा सकती लेकिन जहां भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं वहां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
राज्य भर में हिंसा की तस्वीरें सामने आने के बावजूद कहीं भी केंद्रीय बलों के जवानों की तत्परता नहीं देखे जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ तालमेल पर केंद्रीय बलों के जवान काम कर रहे हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं। हर एक शिकायत को जांचा जा रहा है। जहां से भी हिंसा हंगामे की खबरें आ रही है वहां पुलिस कार्रवाई कर रही है।