कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के डोमजूर में आजाद हिंद कॉलेज के मतगणना केंद्र में दीवार टूटी मिलने से बड़े पैमाने पर हेराफेरी की आशंका को बल मिला है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शनिवार को पूरा होने के बाद इस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा के बीच रविवार को मतपेटियां रखी गई हैं।
इसके बाद देररात स्ट्रांग रूम की दीवार टूटने की सूचना मिलते ही माकपा, भाजपा उम्मीदवार और और निर्दलीय उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कॉलेज की चारदीवारी का छह फीट लंबा और पांच फीट चौड़ा हिस्सा टूटा मिला है।
हंगामे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम और रैपिड एक्शन फोर्स पहुंची। स्थानीय बीडीओ ने इसके पीछे अजीबोगरीब कारण बताया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आने-जाने के लिए ही दीवार तोड़ी गई है। उनकी इस सफाई पर कोई भी भरोसा नहीं कर रहा। इस मतगणना केंद्र पर सेंध लगाने की कोशिश के पीछे सत्तारूढ़ दल का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है।