कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की भूमिका को परखने के लिए चल रही ईडी जांच पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इनकार कर दिया है। इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि अभिषेक बनर्जी को अब तिहाड़ यात्रा की तैयारी करनी चाहिए।
हाल ही में चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी ने नौजवार यात्रा यानी लोगों से जुड़ने के लिए राज्यभर की यात्रा की थी। इसे लेकर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु ने कहा कि अब नौजवार यात्रा की नहीं बल्कि तिहाड़ यात्रा की तैयारी अभिषेक बनर्जी कर लें।
उल्लेखनीय है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जांच कर रही है। दावा है कि उन्हीं के दफ्तर में काम करने वाले कालीघाट वाले काकू यानी कि सुजय कृष्ण भद्र को राज्यभर से शिक्षक नियुक्ति के एवज में वसूली गई राशि लाकर दी गई थी। वहां से अभिषेक बनर्जी को भी इसका वित्तीय लाभ दिया गया है।
ईडी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि इस मामले की जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों से अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आया है। इसलिए पूछताछ जरूरी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि हाईकोर्ट के आदेश पर हस्तक्षेप नहीं करेंगे। अभिषेक के खिलाफ जांच जारी रख सकती है।