कालना : कालना एक नंबर ब्लॉक में पंचायत उम्मीदवार गीता हांसदा माकपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं। लेकिन चुनाव में जीतने के बाद उन्होंने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व उन्हें पार्टी में नहीं लेना चाह रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत की 18 सीटों में से 17 पर तृणमूल ने जीत हासिल की है। माकपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है। वहीं, माकपा उम्मीदवार गीता हांसदा ने चुनाव का नतीजा आते ही पार्टी बदलने का फैसला कर लिया। मतगणना केंद्र से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि इस बार वह तृणमूल में शामिल होंगी।
गीता हांसदा ने कहा कि मैं पहले तृणमूल करती थी। मैं गुस्से में आकर माकपा में शामिल हुई थी। अब फिर से तृणमूल में शामिल हो जाऊंगी। हालांकि, बामपंथियों का दावा है कि उनके उम्मीदवार ने तृणमूल के दबाव में आकर यह फैसला लिया है। वहीं सत्ता पक्ष ने वामपंथियों की दावे को खारिज कर दिया।