मालदा : पंचायत चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी रही है। मालदा में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हो गया है। मृत कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम फतिकुल हक (24) है। घटना जिले के रतुआ थाना अंतर्गत भादो ग्राम पंचायत के रामपुर इलाके की है।
तृणमूल उम्मीदवार के पति और उसके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगा है। इस घटना में पांच और कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं। फिलहाल सभी अस्पताल में इलाजरत है।
सूत्रों के मुताबिक, कल रामपुर गांव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रोजिना खातून ने जीत हासिल की थी। जीत की ख़ुशी में गांव में अबीर और पटाखा फोड़े जा रहे थे। एक विजय जुलूस भी निकाला गया था। आरोप है कि उस वक्त तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने फतिकुल के घर पर पटाखा फेंक दिया। फतिकुल ने जब मना किया तो सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं ने उन पर और उसके समर्थकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
आरोप है कि हमले से वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने रक्तरंजित हालत में उसे रतुआ अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। मृतक फतिकुल की पत्नी रूबीना खातून ने सत्ताधारी दल के कुल 37 समर्थकों के नाम पर रतुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।