कोलकाता : गुंजन निगम को नेपाल पर्यटन के सहयोग से नेपाल के काठमांडू में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता, ‘मिसेज ग्लोबल यूनिवर्सल 2023’ की विजेता का ताज पहनाया गया है। यह प्रतियोगिता एशियाई देशों की विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओं के लिए आयोजित होती है। क्वीन वर्ग 35 से 50 वर्ष आयु वर्ग में गुंजन ने बाजी मारी है।
इतने प्रतिष्ठित मंच पर इतना बड़ा प्रभाव डालना किसी भी व्यक्ति के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है। प्रतियोगिता में विविध पृष्ठभूमि वाले एशियाई देशों से इस श्रेणी में 21 फाइनलिस्ट शामिल हुए। यह आयोजन 4 दिनों के लिए यानी 6 जुलाई से 9 जुलाई तक किया गया था और इसमें विभिन्न मापदंडों पर प्रतियोगियों को परखने के लिए टैलेंट राउंड, कॉस्ट्यूम राउंड, सामाजिक मुद्दों पर बातचीत, फिटनेस राउंड, व्यक्तिगत साक्षात्कार और अन्य राउंड शामिल थे।
ग्रैंड फिनाले 9 जुलाई को हुआ था, जिसमें मुख्य अतिथि नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के मुख्य सचिव थे।
गौरतलब है कि गुंजन निगम ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्ष और पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन के डीआरएम दीपक निगम की पत्नी हैं।