नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। यह ऐलान बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया।
मायावती ने कहा कि वह न तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ हैं और न ही विपक्षी नेताओं के गठबंधन (इंडिया) के साथ हैं। उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता से बाहर रहती है तब उसे दलितों, गरीबों और पिछड़ों की याद आती है। उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के पहले भाजपा ने गरीबों को 15-15 लाख रुपये का सपना दिखाकर उन्हें भूल गई।
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी बसपा लोकसभा चुनाव और इसके पहले तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी हरियाणा और पंजाब में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी।