कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रही सीबीआई के कोलकाता जोन के संयुक्त निदेशक एन वेणुगोपाल का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह राजेश प्रधान को कोलकाता भेजा गया है। वेणुगोपाल को फिलहाल हैदराबाद जोन का ज्वाइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
आरोप लग रहे थे कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ तालमेल कर सीबीआई के अधिकारी काम कर रहे थे, जिसकी वजह से ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। उनकी जगह लेने वाले राजेश प्रधान 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अगले पांच सालों के लिए उन्हें कोलकाता जोन का जॉइंट डॉयरेक्टर नियुक्त किया गया है। सीबीआई के डीआईजी पद पर वह नियुक्त हैं।
एन वेणुगोपाल के साथ-साथ ज्वाइंट डायरेक्टर (रूल) अमित कुमार का भी तबादला किया गया है। दोनों को पिछले ही साल कोलकाता में नियुक्त किया गया था। उसके पहले पंकज श्रीवास्तव ज्वाइंट डायरेक्टर थे।