कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट में गुरुवार को एक जनहित याचिका लगाई गई है जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे तथा सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। अधिवक्ता अनिंद्य सुंदर दास ने यह याचिका लगाई है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इन दोनों नेताओं के भड़काऊ बयान की वजह से पूरे राज्य में हिंसक गतिविधियां हुई हैं।
न्यायमूर्ति इंद्रप्रसन्न मुखर्जी की खंडपीठ में याचिका स्वीकार कर ली गई है। अनिंद्य सुंदर दास ने कहा है कि ममता और अभिषेक बनर्जी ने अपने भाषणों में ऐसा भड़काऊ बयान दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती चली गई है। उन्होंने कहा है कि तत्काल दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एक जनहित याचिका बुधवार को ही अधिवक्ता सुमन सिंह ने लगाई है। वह मामला भी न्यायमूर्ति इंद्रप्रसन्न मुखर्जी की एकल पीठ में स्वीकृत हुई है। अगले हफ्ते सुनवाई होगी।