कोलकाता : एक तरफ सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता के धर्मतल्ला में शहीद दिवस के मौके पर लाखों कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर शक्ति प्रदर्शन किया है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य भर में बीडीओ दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन किया है। खासकर उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कूचबिहार और मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी का प्रदर्शन टकराव भरा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। वह स्थानीय थाने में भी गए जहां थाना प्रभारी से कहासुनी भी हुई है। आरोप है कि चुनाव वाले दिन ही भाजपा के कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया गया था लेकिन पुलिस ने आज तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की है। शुभेंदु के हस्तक्षेप के बाद लिखित शिकायत दर्ज हुई है।
दक्षिण 24 परगना का डायमंड हार्बर में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से कथित तौर पर रोक दिया गया। इसकी वजह से पुलिस कर्मियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का टकराव भी हुआ है। बाद में हालात सामान्य हो गए थे। इन जिलों में प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में राज्य भर में 53 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा चुनाव वाले दिन लोगों को मतदान करने से रोकने डराने-धमकाने और मतपत्रों को लूट लेने की घटनाएं हुई थीं जिसके विरोध में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया है।