कांग्रेस के प्रति ममता के नरम रुख पर अधीर ने किया कटाक्ष

मुर्शिदाबाद : अमूमन कांग्रेस पर हमलावर रहने वाली तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी के रुख में अचानक आये बदलाव पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंंजन चौधरी ने शनिवार को जमकर कटाक्ष किया। शहीद दिवस के मंच से ममता के कांग्रेस पर हमला नहीं करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस के अलावा तृणमूल को बचाने वाला कोई नहीं है।’

शनिवार दोपहर मुर्शिदाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अधीर ने कहा, ””वे (तृणमूल) 2011 में कांग्रेस के समर्थन से सत्ता में आए थे। राज्य की जनता का ममता बनर्जी से मोहभंग हो गया है। इसलिए उन्हें लगता है कि अब उन्हें कांग्रेस से हाथ मिला लेना चाहिए। अधीर ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के भारत जोड़ो कार्यक्रम ने पूरे देश को एकजुट कर दिया है। राहुल गांधी का नेतृत्व समग्र रूप से भारत में बदलाव का स्पष्ट संकेत है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का यह भी मानना है कि तृणमूल अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए कांग्रेस के साथ आना चाहती है। कांग्रेस को जितनी ज़रूरत तृणमूल की है, उससे अधिक तृणमूल को कांग्रेस की जरूरत है।’

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शहीद दिवस के मंच से तृणमूल सुप्रीमो ने एक बार भी कांग्रेस पर हमला नहीं बोला। ममता के रुख में कांग्रेस को लेकर अचानक आये बदलाव को 2024 आम चुनाव से पहले एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट रखने की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *