उत्तर दिनाजपुर : प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष इंद्रनील खान ने इस्लामपुर के मारे गये भाजपा नेता के परिवार से सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में मुलाकात की।
दरअसल, इस्लामपुर में शनिवार को दिनदहाड़े भाजपा युवा मोर्चा के नेता असीम साहा पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घटना के बाद असीम साहा को इलाज के लिए सिलीगुड़ी के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनकी मौत हो गई। भाजपा का आरोप है कि यह हत्या इस्लामपुर में तोलाबाजी का विरोध करने पर की गयी है। युवा मोर्चा नेता की मौत की खबर पर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष इंद्रनील खान सुबह सिलीगुड़ी स्थित उक्त नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक असीम के परिवार से मुलाकात की। दूसरी तरफ, पत्रकारों से बात करते हुए इंद्रनील खान ने आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के नेतृत्व में सिंडिकेट और जबरन वसूली चल रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। हमारे युवा मोर्चा नेता असीम साहा को भी तोलाबाजी का विरोध करने पर तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दिया। घटना के विरोध में राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किए जायेंगे।