कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी एक बार फिर चिकित्सा के लिए विदेश जाना चाहते हैं। इसके लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश अनुसार उन्होंने एक हलफनामा उच्च न्यायालय में जमा किया है। सोमवार को यह हलफनामा उन्होंने देकर कहा है कि बुधवार यानी 26 जुलाई को वह अमेरिका जाना चाहते हैं। न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ में उनके आवेदन को स्वीकार किया गया है।
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने बताया है कि जांच एजेंसी ने उनके विदेश जाने पर प्रतिबंध लगा कर रखा है। नियमानुसार उन्हें विदेश जाने से पहले केंद्रीय एजेंसी और न्यायालय को सूचित करना होगा। उसी के मुताबिक उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। अभिषेक ने लिखा है कि गत 15 जुलाई को ईडी को पत्र देकर उन्होंने विदेश जाने की जानकारी दी है। लेकिन कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद सोमवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दिया है।
आगामी आठ अगस्त शाम चार नेत्र चिकित्सक के साथ उनका अपॉइंटमेंट है। इसी के लिए वह 24 दिनों तक अमेरिका में रहना चाहते हैं। इसके पहले भी जब वह आंख के इलाज के लिए अमेरिका जाना चाहते थे तो कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही जा सके थे।