कोलकाता : कोलकाता के प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में एक बार फिर हिंदू हॉस्टल में कई समस्याओं को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। डीन ऑफ स्टूडेंट को पिछले 18 घंटों से घेरकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार रात से इसकी शुरुआत हुई है और खबर लिखे जाने तक जारी थी।
हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का दावा है कि हॉस्टल में कई तरह की समस्याएं रोज की बढ़ रही हैं लेकिन इसके समाधान के लिए प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं हो रही। कई महीनों से हॉस्टल के तीन, चार और पांच नंबर वार्ड को बंद रखा गया है। लगातार इसे चालू करने की मांग की जा रही है लेकिन नहीं हो रहा। वर्ष 2015 से तीन, चार और पांच नंबर वार्ड को बंद रखा गया है।
इसकी वजह से करीब 200 गरीब छात्रों को सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। बार-बार आवेदन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिसके बाद मंगलवार रात से आंदोलन शुरू हुआ है।