कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में बंद माणिक भट्टाचार्य से लगातार दूसरे दिन बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छह घंटे तक पूछताछ की है। सुबह नौ बजे के करीब सीबीआई के अधिकारी जेल गए थे और अपराह्न तीन बजे के बाद बाहर निकले हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को सख्त आदेश देते हुए सीबीआई को कहा था कि अगर जांच में इस तरह से लापरवाही और धीमी गति बनी रहेगी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिकायत करूंगा। उन्होंने रात को आठ बजे के बाद ही माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ के आदेश दिए थे जिसके मुताबिक सीबीआई की टीम रात नौ बजे के करीब प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल पहुंचे थे। इसके बाद बुधवार सुबह एक बार फिर नौ बजे सीबीआई की टीम गई है और पूछताछ हुई है।
इधर केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार रात को ही माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ 100 पन्नों की एफआईआर दर्ज की है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि माणिक भट्टाचार्य पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल हुई। इसमें इस बात के आरोप लगाए गए थे कि भट्टाचार्य ने न केवल शिक्षक नियुक्ति बल्कि शिक्षकों के तबादले में भी बड़ी धनराशि की वसूली की है। इसके बाद न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने सीबीआई को नए सिरे से प्राथमिकी दर्ज करने और रात को ही माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ के आदेश दिए थे।