कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत बामनगोला इलाके में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बर्बर तरीके से पीटने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सक्रिय हो गया है।
आयोग की ओर से एक पत्र राज्य के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय और जिला पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है। इसमें घटना की रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर भेजने को कहा गया है। राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी को भी संबंधित पत्र की प्रति भेजी गई है।
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को मालदा में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बर्बर तरीके से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। आश्चर्यजनक तौर पर पुलिस ने उन महिलाओं को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था।
आरोप लगे थे कि उन महिलाओं ने चोरी की थी लेकिन उन पर ज्यादातर करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसे लेकर राज्य प्रशासन की किरकिरी हो रही है।