मेदिनीपुर : आंध्र प्रदेश की के एल यूनिवर्सिटी के होस्टल की 11वीं मंजिल से गिरकर मेदिनीपुर के एक मेधावी छात्र की मौत हो गई। कुछ हफ्ते पहले ही माता-पिता अपने बेटे को हॉस्टल में छोड़कर मेदिनीपुर लौट आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सौरदीप चौधरी था। सौरदीप ने इसी वर्ष मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल से 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ था। इसके बाद उसने आंध्र प्रदेश की के एल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स में दाखिला लिया। सौरदीप और उनके पिता सुदीप चौधरी और उसकी मां 17 जुलाई को मेदिनीपुर से गुंटूर पहुंचे। वे अपने बेटे को विश्वविद्यालय होस्टल में पहुंचाकर मेदिनीपुर लौट आए।
मृतक के परिवार के मुताबिक 24 जुलाई को सुदीप बाबू को यूनिवर्सिटी से फोन आया। बताया गया कि उनके बेटे की हॉस्टल की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार (25 जुलाई) को पिता समेत परिवार आंध्र प्रदेश पहुंचा। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव मेदिनीपुर लाया गया।
सौरदीप के पिता सुदीप चौधरी ने आरोप लगाया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। किसी भारी वस्तु से मारकर उसकी हत्या की गई है। सुदीप बाबू ने घटना की जांच के लिए गुंटूर के ताडेपल्ली पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। छात्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।