कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने गुरुवार को स्थगन प्रस्ताव लाया है। खास बात यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब भाजपा विधायकों की ओर से लाए गए किसी प्रस्ताव को अध्यक्ष विमान बनर्जी ने स्वीकार किया है।
दरअसल भाजपा विधायकों ने दो प्रस्ताव लाया था। एक महिलाओं की दुर्दशा पर चर्चा से संबंधित था और दूसरा पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर सदन की कार्यवाही स्थगन करने के संबंध में था। दोनों प्रस्ताव पर चर्चा के लिए एक घंटे का समय दिया गया है। जिस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में उपस्थित रहेंगी उस दिन इस पर चर्चा होगी।
सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार को अथवा सोमवार को इस पर चर्चा हो सकती है। भाजपा विधायक दल के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें बिल्कुल इस बात की उम्मीद नहीं थी कि अध्यक्ष विमान बनर्जी स्थगन का प्रस्ताव स्वीकार करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक निखिल रंजन दे तथा दिवाकर घोरामी स्थगन पाठ करेंगे।