कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना के हिंसाग्रस्त भांगड़ को कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक और अन्य संबंधित पक्षों को इसके लिए कदम उठाने के निर्देश बुधवार को दिए थे। इसके बाद गुरुवार को दोपहर के समय लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से एक विशेष टीम कोलकाता लेदर कंपलेक्स थाने के असिस्टेंट कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को साथ लेकर भांगड़ थाने पहुंची।
यहां राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। कोलकाता पुलिस की टीम ने भांगड़ और करीमपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया है। पंचायत चुनाव के पहले से ही तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं के बीच बार-बार टकराव की वजह से भांगड़ व्यापक हिंसा के लिए हमेशा सुर्खियों में रहा। राज्य पुलिस से हालात संभाल में नहीं रहने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस को इस पूरे क्षेत्र को अपने अधिकार क्षेत्र में लेने का निर्देश दिया था। उसी के मुताबिक गुरुवार को विशेष अधिकारियों की टीम ने दौरा कर हालात का जायजा लिया है।
यह बात पूरे इलाके में सुर्खियां बनी हुई है कि अब दक्षिण 24 परगना के इस इलाके में कोलकाता पुलिस का राज चलने वाला है। ऐसे में अबाध हिंसा और असीमित हथियार गोला बारूद बम आदि एकत्रित करने वालों में खौफ का माहौल भी है।