कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की सेहत में सुधार हुआ है। अलीपुर के वुडलैंड अस्पताल में जहां वह पिछले शनिवार अपराह्न से भर्ती हैं वहां के सूत्रों ने सोमवार सुबह बताया कि अब वह आवाज देने पर रिस्पांस कर रहे हैं। नाम लेकर बुलाने पर गर्दन भी घुमा कर देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन पुकार रहा है। लेकिन हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। उन्हें अभी भी वेंटिलेशन पर रखा गया है। शारीरिक स्थिति स्थिर होने के बावजूद हालत गंभीर है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि लंबे समय से वह बुखार से पीड़ित थे। शुक्रवार से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और शनिवार को अपराह्न के समय हालत गंभीर होने के बाद ग्रीन कॉरिडोर कर उन्हें वुडलैंड अस्पताल में ले लाकर भर्ती किया गया था।
यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सी. वी. आनंद बोस ने पहुंचकर परिवार से बात की थी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। विभिन्न जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वह निमोनिया से पीड़ित हुए हैं। आठ चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी और इलाज कर रही है।