कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को निर्वस्त्र कर बर्बर तरीके से पीटने की घटनाओं की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम सोमवार को कोलकाता पहुंची है।
आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में आयोग की टीम कोलकाता पहुंची है, जहां से यह टीम मालदा जाएगी। यहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बर्बर तरीके से पीटने की घटना की जांच करेगी।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ एक टीम महिलाओं के साथ राजनीतिक गुंडों द्वारा बेरहमी से मारपीट, छेड़छाड़ और नग्न परेड कराने की भयावह घटना की जांच के लिए कोलकाता पहुंची है। टीम वहां से हावड़ा और फिर मालदा जाएगी। महिला आयोग की टीम सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद अपने निष्कर्षों को ध्यान में रखते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में सख्त कार्रवाई की बजाय पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को ही गिरफ्तार कर लिया था।