बीरभूम : बीरभूम जिले में अलग-अलग स्थानों पर आग्नेयत्रों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए है। घटना शनिवार देर रात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खयराशोल थाने के कृष्णापुर गांव में शनिवार देर रात एक झाड़ी से करीब 15 ताजा बम बरामद किये गये। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो बम किसने किस मकसद से रखे थे। सीआइडी बम निरोधक दस्ते को मामले की सूचना दी गई है।
दूसरी तरफ रामपुरहाट में करीब 60 पेटी जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं हैं। एक अनुमान के मुताबिक बरामद पेटियों में तकरीबन 12 हजार जिलेटिन की छड़ें हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिलेटिन की ये छड़े एक वीरान घर से बरामद की गईं हैं। रामपुरहाट थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसने और किस मकसद से इतना सारा विस्फोटक यहां रखा था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीरभूम जिले से एनआईए ने विस्फोटक जमा करने के आरोप में तृणमूल नेता अध्यक्ष इस्लाम चौधरी को गिरफ्तार किया था।