जी-20 का विजयी मंगल धुन दिल्ली, लखनऊ व कोलकाता में गुंजायमान

कोलकाता : वैश्विक स्तर पर शक्तिशाली जी- 20 ग्रुप में भारत की अध्यक्षता का महामहोत्सव इस वर्ष पूरे देश में मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी के तहत राष्ट्रीय प्रसारक आकाशवाणी देश भर में विश्व पटल पर शक्तिशाली नेतृत्व और साफ्ट पावर का सामंजस्य के मिश्रण पर आधारित कई सांस्कृतिक अनुष्ठान जैसे संगीत समारोह, नाटक, युवा संवाद आदि के माध्यम से जन समुदाय के बीच सौम्य भारतीय मूल्यों का संदेश लेकर पहुंच रहा है।

एक तरफ जहाँ आकाशवाणी दिल्ली ने ‘युवा देवो भव’ पर एक शानदार प्रस्तुति की, वहीं आकाशवाणी लखनऊ ने पिछले दिनों जी-20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव पर कई तरह के कार्यक्रम किए। इस संदर्भ में यूथ कॉन्क्लेव (सतत विकास के लिए विज्ञान) का आयोजन 3 अगस्त को किया गया और लोकतंत्र के विविध रंग कार्यक्रम 27 जुलाई को आयोजित हुआ।

देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता में भी इसकी आहट हो चुकी है। राष्ट्रीय प्रसारक आकाशवाणी का कोलकाता केन्द्र द्वारा जी-20 ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ थीम को लेकर पूरे प्रदेश में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस सिलसिले में 5 अगस्त को जीडी बिरला सभागार, बालीगंज में ‘नाट्य निर्झर संध्या’ का आयोजन हुआ। बंगाली रंगमंच के विख्यात नाट्य शिल्पी जगन्नाथ बसु, उर्मिमाला बसु पर्यावरण और आधुनिक जीवन शैली के दिलचस्प विषय पर श्रुति नाटक की प्रस्तुति हुई। इसके बाद सुप्रसिद्ध कलाकार ममता शंकर, परान बंद्योपाध्याय, खराज मुखोपाध्याय की लुभावनी अदाकारी से सजे श्रुति नाटक का मंचन किया गया। अंत में महर्षि वेदव्यास के कालजयी महाकाव्य ‘महाभारत’ पर आधारित नृत्य नाटिका का अभिनय रॉयल छऊ अकादमी द्वारा हुआ।

कार्यक्रम में जेवियर्स, रविन्द्र भारती, कलकत्ता और जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच आयोजित क्विज और एक्सटेमपोर के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *