कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य आज यानी बुधवार को अस्पताल से घर लौट गए हैं। सुबह करीब 11:50 बजे उन्हें अस्पताल से घर के लिए रवाना किया गया। उनके साथ 2 चिकित्सक भी एम्बुलेंस से रवाना हुए हैं । खास बात यह है कि घर में जहां वह रहेंगे उसे पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है। वहां परिवार के दूसरे सदस्यों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति के जाने की मनाही होगी।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उनके श्वसन नली में संक्रमण कम हो गया है और सामान्य तरीके से तरल तथा और अर्ध तरल भोजन भी खा पा रहे हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें पाइप (राइल्स ट्यूब) के जरिए ही भोजन दिया जाएगा। वह कम से कम एक महीने तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे।
इलाज में शामिल मेडिकल बोर्ड के एक चिकित्सक ने बताया कि सुबह उन्होंने बुद्धदेव भट्टाचार्य से बात की ओर उन्हें घर भेजे जाने की जानकारी दी। इस बात को सुनकर बुद्धदेव ने खुशी जाहिर की ओर अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया।
उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया था। उनके श्वसन नली में संक्रमण और निमोनिया की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया था और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।