कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में बांकुड़ा के सात शिक्षकों से पूछताछ के बाद अब कूचबिहार जिले के 30 प्राथमिक शिक्षकों से पूछताछ की है। गुरुवार को ये सारे शिक्षक निजाम पैलेस में स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे हैं।
बुधवार को बांकुड़ा के सात शिक्षकों से पूछताछ हुई थी और उसके पहले मुर्शिदाबाद के चार शिक्षकों को घूस देकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए एजेंट से पूछताछ के बाद कूचबिहार जिले के इन सभी शिक्षकों के बारे में जानकारी मिली थी। इन सभी लोगों ने अवैध तरीके से नौकरी हासिल की है। इन्हें अपने मैट्रिक इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट और रिजल्ट के अलावा शिक्षक नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज लेकर के बुलाया गया है।