कोलकाता : कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने एकोलेड मैनेजमेंट सर्विसेज के सहयोग से अपने ‘थंडरबोल्ट्स कप, सीजन 2’ की घोषणा की। इसकी शुरुआत प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के सीईओ और फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स के महानिदेशक जॉय भट्टाचार्य, कन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील पोद्दार, अर्जुन चक्रवर्ती की उपस्थिति में की गई।
इस दौरान प्रेमजीत सेन, कराटे एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष, जॉयदीप करमाकर, शूटिंग के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता, दिब्येंदु बरुआ, शतरंज के लिए ग्रैंडमास्टर अर्जुन पुरस्कार विजेता, सीए पवन कुमार पटोदिया, अध्यक्ष और प्रमुख मालिक कोलकाता थंडरबोल्ट्स, सुमेध पटोदिया, टीम निदेशक और सह-मालिक कोलकाता थंडरबोल्ट्स, मोहम्मद फिदाउल हक, प्रबंध निदेशक एकोलेड मैनेजमेंट सर्विसेज और खेल व सांस्कृतिक दोनों क्षेत्रों के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
थंडरबोल्ट्स के अध्यक्ष और प्रमुख मालिक श्री पटोदिया ने टिप्पणी करते हुए कहा, “हम अपने राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देते हुए वॉलीबॉल के शानदार खेलों के साथ अपने प्यारे राज्य के लोगों का मनोरंजन करने का वादा करते हैं। हमें अपनी सरकार के प्रयासों की बदौलत यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर, शहर की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बनने और उसमें योगदान करने पर गर्व है!”