कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के 18 वर्षीय छात्र स्वप्नदीप कुंडू की छत से गिरकर मौत मामले में पुलिस ने एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया है। उसका नाम सौरभ चौधरी है। स्वप्नदीप के पिता ने जो लिखित शिकायत पुलिस को दी थी उसमें सौरभ को नामजद किया और कहा था कि उसी के नेतृत्व में छात्रों ने बेटे के साथ रैगिंग कर छत से नीचे फेंका है। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम के समय सौरभ को जादवपुर थाने में बुलाया और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
स्वप्नदीप के पिता ने बताया है कि सौरभ ने ही उनके बेटे को हॉस्टल में गेस्ट के तौर पर रहने के लिए रास्ता बताया था। हॉस्टल के 104 नंबर कमरे में मनोतोष के एक सेकंड ईयर के छात्र के साथ स्वप्नदीप के रहने की व्यवस्था करवाई थी। आरोप है कि वारदात वाले दिन यानी कि बुधवार रात सौरभ व अन्य लोगों ने मिलकर स्वप्नदीप के साथ रैगिंग की और उसके साथ कथित तौर पर अप्राकृतिक संबंध बनाने की भी कोशिश की थी। आरोप है कि इसके लिए तैयार नहीं होने पर स्वप्नदीप की हत्या की गई है।
पुलिस को पता चला है कि सौरभ जादवपुर विश्वविद्यालय के एमएससी का छात्र था और 2022 में उसने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी। बावजूद इसके विश्वविद्यालय में आता था और नए छात्रों को परेशान किया करता था। उससे फिलहाल पूछताछ चल रही है।