बर्धवान : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जांच करने तीन सदस्यीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल बंगाल पहुंचा है। जानकारी के अनुसार ये प्रतिनिधिमंडल राज्य के अलग-अलग जिलों में घूम कर ऑडिट करेगा।
राज्य कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक तीन सदस्यों का केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पूर्व बर्धवान जिले में पहुंचा। शुक्रवार से यह प्रतिनिधिमंडल जिले के मोंटेश्वर और कटवा-दो नंबर ब्लॉक में ऑडिट के लिए जाएगा। इसके लिए दोनों ब्लॉकों के अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने को कहा गया है।
हालांकि राज्य के कृषि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कोई अनियमितता नहीं हुई है। जो पात्र हैं, उन्हीं के खाते में पैसा जाता है। उन्होंने आगे बताया कि कृषक बंधु परियोजना का पैसा सबके खाते में जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की कई शर्तें हैं। इस प्रकल्प में आय देखकर पैसा दिया जाता है।